IPL 2016: KKR से मिली करारी हार के बाद DD के कप्तान जहीर खान ने तोड़ी चुप्पी!
जहीर खान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां मैं मुस्करा रहा हूं. मैं जानता हूं कि यह हमारे लिये मुश्किल दिन था लेकिन यह केवल एक बुरा दिन था. यह सीजन की शुरूआत है और मुझे उम्मीद है कि आगे सब कुछ अच्छा होगा. ’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा, ‘‘यह लंबा टूर्नामेंट है और हर टीम के लिये कोई दिन बुरा होता है. कुछ अवसरों पर ऐसा होता है. उम्मीद है कि हमारे लिये यह दिन बीत चुका है और हम बाकी मैचों पर ध्यान दे रहे हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वापसी करके अच्छा लग रहा है. मैं थोड़ा अधिक कोशिश कर रहा हूं लेकिन आप हर दिन सीखते हो. मैं लंबे समय बाद मैदान पर उतरा. बचाव के लिये स्कोर कम था और ऐसे में एक गेंदबाज के रूप में आपको काफी कोशिश करनी होती है. मैं बायें हाथ के बल्लेबाज के लिये अतिरिक्त स्विंग हासिल करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुल मिलाकर मैं वापसी से खुश हूं. ’’ जहीर ने इसके साथ ही कहा कि मोहम्मद समी चयन के लिये फिट है. उन्होंने कहा, ‘‘वह नेट्स पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह अच्छी तैयारियां कर रहा है. मैं उसको लेकर आश्वस्त हूं. वह काफी सकारात्मक है. ’’ डेयरडेविल्स का अगला मैच 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.
ईडन गार्डन्स के धीमे विकेट पर डेयरडेविल्स ने दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी को नहीं उतारा लेकिन जहीर टीम संयोजन से खुश थे.
जहीर खान ने कहा, ‘‘डुमिनी उपलब्ध नहीं थे लेकिन हम संयोजन से खुश हैं. इसको लेकर कोई अलग राय नहीं है. यह मुश्किल दिन था और हम इसे स्वीकार करते हैं. ’’ एक साल बाद वापसी करने वाले जहीर ने कहा कि वह फिर से क्रिकेट मैदान पर लौटकर खुश हैं. जहीर ने इससे पहले 2015 आईपीएल में ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली थी.
आपको बता दें कि रविवार को मैच में डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी नहीं चल पायी और टीम 17.4 ओवर में आउट हो गयी. जहीर ने हालांकि अपने बल्लेबाजों का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने मैदान पर जिस तरह का रवैया दिखाया मैं उससे खुश हूं. गेंदबाजों ने विकेट लेने की पूरी कोशिश की. यह युवा टीम है. हमारे खिलाडी उर्जावान हैं. हम अवसर पैदा करेंगे.’’
आपको बता दें कि रविवार को आंद्रे रसेल और ब्रैड हॉग की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन में जीत के साथ शुरूआत की.
कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आईपीएल 9 के पहले मैच में ही नौ विकेट की करारी हार के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान बहुत चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम के लिये केवल एक बुरा दिन था.
इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में आमूलचूल बदलाव किये हैं लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम केवल 98 रन पर ढेर हो गयी. केकेआर ने केवल 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया था. लेकिन जहीर ने कहा कि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है और डेयरडेविल्स को चुका हुआ मानना सही नहीं होगा.
आपको बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के पिछले आठ सीजन्स में कभी फाइनल तक नहीं पहुंच पायी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -