जिम्बाब्वे: सेना ने तख्तापलट से किया इनकार
जिम्बाब्वे की सेना के अधिकारियों ने कहा कि वे तख्तापलट नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के ‘आस पास मौजूद अपराधियों को निशाना’ बना रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस विवाद ने मुगाबे के लिए ऐसे समय में बड़ी परीक्षा की घड़ी पैदा कर दी है, जब उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है. चिवेंगा ने मांग की थी कि मुगाबे उपराष्ट्रपति एमरसन मनांगाग्वा की पिछले सप्ताह की गई बर्खास्तगी को वापस लें.
एक जनरल ने सरकारी टेलीविजन चैनल पर सीधे प्रसारण के दौरान एक बयान पढ़ते हुए कहा, ‘‘यह सरकार का सैन्य तख्तापलट नहीं है.’’
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोरोडाले में मुगाबे के निजी निवास के पास लंबे समय तक गोलीबारी हुई. यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब मुगाबे की जेडएएनयू-पीएफ पार्टी ने सेना प्रमुख जनरल कांन्सटैनटिनो चिवेंगा पर ‘राजद्रोह संबंधी आचरण’ का आरोप लगाया था.
साल 1980 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से जिम्बाब्वे में सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति मुगाबे की शासन पर पकड़ को लेकर उठे सवालों के बीच देश की राजधानी हरारे के पास सेना के बख्तरबंद वाहन देखे गए. सेना और 93 साल के नेता के बीच हालिया दिनों में तनाव बढ़ गया था.
उन्होंने कहा, ‘‘हम राष्ट्र को यह आश्वासन देना चाहते हैं कि राष्ट्रपति...और उनका परिवार सही सलामत हैं और उनकी सुरक्षा की गारंटी है.’’
जनरल ने कहा, ‘‘हम केवल उनके आस पास उन अपराधियों को निशाना बना रहे हैं, जो अपराध कर रहे हैं...हम उम्मीद करते हैं कि जैसे ही हमारा अभियान पूरा होगा, हालात पुन: सामान्य हो जाएंगे.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -