(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ताज महल हुआ पीछे, मामल्लापुरम में पर्यटकों की संख्या सबसे ज़्यादा. क्यों ? जानें | Dekha Undekha India
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
पर्यटन मंत्री द्वारा जारी भारतीय पर्यटन सांख्यिकी 2022 के अनुसार, यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के रूप में वर्गीकृत तमिलनाडु के शहर ममल्लापुरम ने विदेशी पर्यटकों की संख्या में ताज महल को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में चेन्नई से लगभग 60 किमी दूर स्थित मामल्लपुरम में 1,44,984 विदेशी पर्यटक आए। मामल्लापुरम उर्फ महाबलीपुरम में ऐसा क्या खास है कि इसने ताज महल से भी ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया और साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह में पहले स्थान पर रहा? महाबलीपुरम का नाम बदलकर मामल्लापुरम क्यों किया गया? भारत में घूमने लायक एक मनमोहक जगह के बारे में जानने के लिए देखा अनदेखा इंडिया सुनें। हमारे साथ हैं, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से प्रतिष्ठा मुखर्जी जिन्होंने मामल्लपुरम की सुंदरता के बारे में बताया है कि आप निश्चित रूप से इस जगह को अपनी यात्रा सूची में शामिल करेंगे!