
सलमान खान ने दबंग के 'चौबे जी' को कैसे ढूँढ़ा था | Bollywood Kisse
Episode Description
सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' और 'दबंग 2' में चौबे जी की भूमिका निभाने वाले एक्टर राम सुजान सिंह बिहार के पटना जिले के मनेर के रहने वाले हैं। मनेर के छोटे से गांव हल्दी छपरा से मुंबई तक का सफर सुजान के लिए आसान न था। संघर्ष के दिनों में उन्हें अपने दोस्त में घर में रहने के बदले झाड़ू-पोंछा लगाना पड़ता था।पहली फिल्म 'ओमकारा' में काम करने का मौका मिला। सुजान बॉलीवुड में धीरे-धीरे चर्चित एक्टर बनते गए। उसके बाद कई फेमस ऐक्टरों के साथ काम करने का मौका मिला। संजय दत्त के साथ फिल्म 'जिला गाजियाबाद', सुनील शेट्टी के साथ फिल्म 'देसी कट्टा' समेत कई फिल्मों में काम किया। सुजान कहते हैं कि आज जो भी हूं वह दर्शकों के प्यार के बदौलत ही हूं।सुजान बताते हैं कि मुंबई में संघर्ष के दौरान पहला सीरियल संजय खान के 'हनुमान' में काम करने का मौका मिला। इसके लिए मुझे 750 रुपए मिले थे। काम पसंद आने पर मुझे 1500 रुपए प्रति एपीसोड मिलने लगे। इसके बाद कई सीरियलों में भी काम किया. सुनिए चौबे जी को अमित भाटिया के साथ Abp Live Podcast पर