![पिता के खिलाफ जाकर जब दिलीप कुमार साहब ने की फिल्म तब क्या हुआ , जानें | Bollywood Kisse](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/80384e1e7dcbd4d41573ab88abf464e01671796162400525_original.jpg)
पिता के खिलाफ जाकर जब दिलीप कुमार साहब ने की फिल्म तब क्या हुआ , जानें | Bollywood Kisse
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
दिलीप कुमार हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके है। दिलीप कुमार को भारत तथा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में गिना जाता है। वे आज़ादी से लेकर ६० के दशक तक भारत के सबसे लोकप्रिय अदाकार थे। उनके फ़िल्मों की कामयाबी दर लगभग अस्सी (८०) फ़ीसदी से ऊपर रही है छह दशकों के कार्यकाल में।उन्हें दुनिया में पहली बार परदे पर 'मेथड एक्टिंग' को इजाद करने का श्रेय भी दिया जाता है जिसके कारण वे तमाम पीढ़ियों के अदाकार के प्रेरणाश्रोत रहे।दिलीप कुमार को भारत का दूसरा एवं तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण और पद्म भूषण प्राप्त है । उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ भी प्राप्त है।अभिनेेत्री और निर्माता देविका रानी ने उन्हें फिल्मों में काम दिया और उन्हीं के सुझाव पर उन्होंने अपना स्टेज नाम 'दिलीप कुमार' रखा। जानें उनके बारे में वो बातें जो नहीं पता Bollywood Kisse में अमित भाटिया के साथ Abp Live Podcasts पर
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)