
जब Daler Mehndi ने पार्क में रोते हुए कहा उन्हें अपने बड़े-बड़े पोस्टर देखने हैं, जानें। Bollywood kisse
Episode Description
दलेर मेहंदी भारत में बॉलीवुड में जाना माना नाम है. इनका असली नाम दलेर सिंह है लेकिन संगीत की दुनिया में इनको दलेर मेहंदी के नाम से जाना जाता है. दलेर मेहंदी एक भारतीय गायक, संगीत लेखक एवं म्यूजिक निर्माता भी हैं. दलेर मेहंदी का नाता एक ऐसे परिवार से है जिसमें हमेशा से गायकों की भरमार रही है. दलेर मेहंदी ने अपनी बुलंद आवाज के सहारे भांगड़ा संगीत को दुनिया भर में लोकप्रिय बना दिया. इसके साथ-साथ दलेर मेहंदी ने भारत में बॉलीवुड संगीत के अलावा पॉप संगीत उद्योaग की स्थापना भी कर डाली और इसका पूरा श्रेय भी दलेर को ही दिया जाता है. जानिये दलेर मेहँदी के बारे में सबकुछ बॉलीवुड किस्से में अमित भाटिया के साथ सिर्फ abp live podcasts पर