![सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ क्यों हुई थीं मीडिया में ट्रोल | Bollywood Kisse](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/ba6632c75b8b7986760716dbc970aa0f1662122185094525_original.jpg)
सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ क्यों हुई थीं मीडिया में ट्रोल | Bollywood Kisse
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Shehnaaz Gill On Sidharth Shukla: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की Love Story 2019 में बिग बॉस (Big Boss) से शुरू हुई थी. इस जोड़ी को सोशल मीडिया ने सिडनाज़ (Sidnaaz) नाम दिया था. ऐसी अफ़वाहें थीं कि वे डेटिंग कर रहे थे लेकिन दोनों की साइड से इसे कंफ़र्म नहीं किया गया था. हालांकि शहनाज़ की तरफ़ से ये कंफ़र्म था क्योंकि वह पब्लिकली सिड के लिए अपना प्यार जता चुकी थीं. इस जोड़ी की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस का भरपूर प्यार मिला था.साल 2021 में टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हार्ट अटैक से मौत (Sidharth Shukla Death) हो गई थी. बिग बॉस शो ने सिद्धार्थ को खूब पॉपुलैरिटी दी थी. सुनिए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की लव स्टोरी अमित भाटिया के साथ only on ABP Live Podcast.
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)