अखबार के पन्नो से | केंद्र की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा | October 13, 2020
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज तारिख़ है 13 अक्टूबर और दिन है मंगलवार। साहिबा वापस आ गई हैं रोज़ सुबह की ताज़ी खबरें देने, बड़े अखबारों से। जी? आपको क्या करना है? नहीं नहीं आपको 10 अखबार नहीं पलटने। वो सब आप ABP Podcasters पर छोड़ दें। आप बस अपनी करारी कचौड़ी और गरम चाय, या कॉफ़ी या जो भी आप पीते हों, वो लें , और सुनें दिन-भर develop होने वाली ख़बरें only on अखबार के पन्नो से , an ABP Live Podcast.
आज की बड़ी खबरें हैं ये :
- केंद्र की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा
- रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नाउ के ख़िलाफ़ कोर्ट पहुंचे फिल्म निर्माता
- फरवरी के बाद पहली बार राजधानी की हवा बेहद खराब
- नौ दिन से घट रही मौतें, प्रतिदिन केस 80,000 से नीचे
ये था आज का ABP Live Podcasts का मॉर्निंग बुलेटिन। उम्मीद है दिन भर updated रहने के लिए आपको ये शो मदद करता होगा।
अगर खबरें सुन कर BP हाई होता है तो सुनें इस वीक का श्वेता शर्मा का शो - मुझे महसूस हुआ - जहाँ श्वेता बताएंगी कि कैसे रहें calm and composed. और अगर GK वगैरह बढ़ानी है तो सुनें कल वाला FYI - For Your Information podcast, जहाँ बात हुई है चीन और तिब्बत के conflict की
आज के लिए बस इतना ही,
नमस्कार.