एक Click पर Online बिक रहा है Acid, जानें क्या कहता है कानून Acid Sale पर | Acid Attack in Delhi |FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक . दक्षिण-पश्चिम दिल्ली पुलिस ने द्वारका (Dwarka) इलाके में दो बाइक सवार लड़कों द्वारा 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंकने के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तीनों आरोपी बालिग हैं. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिन दहाड़े आज दिल्ली में एक खौफनाक हादसा हुआ महज़ 17 साल की बच्ची के साथ जब दो नकाबपोश हत्यारे एक बच्ची के चेहरे पे एसिड फ़ेंक के भाग जाते हैं। रिपोर्ट्स के हिसाब से बच्ची की आँखों तक में एसिड चला गया। ये पहला केस नहीं है , दिस वीक एशिया की रिपोर्ट कहती है की इंडिया में हर साल 250 -300 एसिड अटैक्स होते हैं। कड़े कानून के बावजूद ये हो कैसे रहे हैं ? एसिड की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगने के बावजूद कैसे बिक रहा है एसिड ? सल्फुरिक एसिड , हाइड्रोक्लोरिक एसिड , नाइट्रिक एसिड जो की हाइली corrosive होते हैं , दुकानों पे टॉयलेट क्लीनर के नाम से मिल रहे हैं। एक Click पर Online बिक रहा है Acid . एसिड की बिक्री को लेकर क्या कहता है कानून, क्या ये बैन है ? समझने की कोशिश करते हैं आज के FYI में। हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के अधिवक्ता विराज कदम ABP LIVE Podcasts पर