राजनीतिक गहमागहमी के बीच "पनौती" शब्द के बारे में जानें, नेपाल में एक जगह का नाम | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
पोलिटिकल रैली से न्यूज़ और सोशल मीडिया पर आजकल एक शब्द बहुत छाया हुआ है, पनौती। क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम हारी तो सोशल मीडिया पर #पनौती ट्रेंड करने लगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कह रहे हैं की राहुल गाँधी ने इस शब्द का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए किया। जिसके बाद से बीजेपी हमलावर है और माफ़ी की डिमांड कर रही है। उधर आज हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी पनौती का जवाब पनौती से दिया। मतलब उन्होंने कहा कि भारत ये मैच इसलिए हारा क्योंकि उस दिन इंदिरा गांधी का जन्मदिन था. इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई से ये भी अनुरोध किया कि उसे ये सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत के फाइनल के मैच उस दिन बिल्कुल न कराए जाएं जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी भी सदस्य का जन्मदिन हो. खैर हर तरफ इस शब्द की आवाज़ सुनाई दे रही है जो आज के FYI में भी सुनाई देगी। मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ आज राजनीतिक गहमागहमी के बीच इस शब्द के ओरिजिन को समझेंगे।