बेंगलुरु के अलावा क्या देश के बाकी राज्यों में भी आने वाली है Water Crisis, जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नौबत ये आ गयी है की ऐसी खबरें हैं कि बेंगलुरु के रहने वाले अब बेंगलुरु छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। जब जीवन जीने के लिए बेसिक ज़रूरत ही न मिले तब हर कोई यही फैसला लेने पर मजबूर हो ही जायेगा। बेंगलुरु शहर में जल संकट के बीच, बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने स्विमिंग पूल में पीने के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी है।स्विमिंग पूल में पीने के पानी, जिसे पोर्टेबल पानी भी कहा जाता है, के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया। बोर्ड ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।बेंगलुरु में पानी का संकट कोई आज कि प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन हालात इतने बद्दतर अब हुए हैं। आखिर ऐसा क्या हो गया बेंगलुरु में ? क्या सिर्फ बेंगलुरु या देश के बाकी राज्यों में भी आने वाली है वाटर क्राइसिस ? इससे निबटने का क्या उपाय है ? आइये अपनी ज़रूरत के बारे में कुछ ज़रूरी बातें करें आज के FYI में सिर्फ एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और हमारे साथ आज बातचीत कर रहे हैं environmentalist गुंजन मिश्रा।