कैसा है भारत की शिक्षा का हाल। National Education Day | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
बचपन में बिलकुल नहीं अच्छी लगती लेकिन बड़े होने के बाद समझ में आता है - काश पढ़ लिए होते तो आज नासा में होते !
हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर fyi। अब अगर आपको लग रहा है कि कि ये मानसी आज अचानक से पढ़ाई लिखाई कि बातें क्यों कर रही है तो बता दूँ आज है नेशनल एजुकेशन डे। और आज हम बात करेंगे एजुकेशन then एंड नाउ पर। मतलब ? मतलब जिस कोडिंग को मैंने 11th- 12th में बेसिक सीखा, जिस फिजिक्स केमिस्ट्री को मैंने ११ और १२ में सीखा, वो आज कल के बच्चे 5-6th से पढ़ रहे हैं।
तो बात करते हैं कि आखिर इतने सालों में आज कि डेट में एजुकेशन कैसे बदल गयी है ? आज हमारे साथ में जुड़ेंगे Joint Commissioner Academics of Kendriya Vidyalaya Sangathan , N.R.Murali.
मगर उससे पहलये जान लीजिये कि आखिर होता क्या है ये नेशनल एजुकेशन डे और मनाते क्यों हैं ? सुनिए ABP LIVE PODCASTS पर