गुजरात HC के जज ने कहा '17 साल में भी बच्चे पैदा करती थीं लड़कियां', क्यों ठीक नहीं है Pregnancy के लिए ये उम्र, जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
गुजरात में एक 17 साल की लड़की के साथ रेप हुआ, जिसके बाद वह 7 माह की गर्भवती हो गई. जब हाईकोर्ट में अबॉर्शन को लेकर याचिका दायर की गई तब गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जे. दवे ने Orally Observation में कहा कि 'पुराने वक्त में 14-15 साल की उम्र में शादी होना सामान्य बात थी. 17 साल की उम्र में शादी होना सामान्य बात थी. 17 साल की उम्र में बच्चा भी हो जाता था. आप पढ़ेंगे नहीं, लेकिन एक बार मनु स्मृति पढे़ं.' हालांकि पूरी बात बता दें की जज का ये भी तर्क था की 28 महीने की प्रेगनेंसी को टर्मिनेट नहीं कर पाए और बच्चा जीवित निकला तो उसका क्या होगा ? इसी के बाद से तमाम लोग जज के मनुस्मृति से दिए गए स्टेटमेंट का विरोध कर रहे हैं। और हम फैक्ट्स पे बात करेंगे की आखिर लड़की के लिए क्या सही है और ये भी की डॉक्टर्स प्रेगनेंसी की इस उम्र को सही मानते हैं या नहीं। मैं मानसी हूँ आपके साथ abp Live Podcasts पर लेकर FYI और मेरे साथ में हैं gynecologist, Priya Bhave