ईरान का आरोप इजराइल और अमेरिका हमास चीफ हानिये की मौत के ज़िम्मेदार. अब क्या होगा? | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बुधवार सुबह बताया कि तेहरान में हानियेह के ठिकाने पर रात 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) मिसाइल से हमला किया गया। इसमें हानियेह और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई। ईरान की राजाधानी तेहरान में गुरुवार सुबह 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) हानियेह को अंतिम विदाई देने के लिए एक कार्यक्रम होगा। इसके बाद उनके शव को कतर भेजा जाएगा। यहां 2 अगस्त को दोहा में हानिये को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। आखिर इस हत्या का ज़िम्मेदार कौन है ? हमास और इजराइल का युद्ध अब क्या मोड़ ले सकता है ? अमेरिका क्या कर रहा है ? आइये जानें एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर तमाम सवालों के जवाब जहाँ हमारे साथ हैं आज एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर Retd. Lt. Col. JS Sodhi