Diesel Vehicles पे Ban क्या मुमकिन है India में ? जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
एक सरकारी पैनल ने साल 2027 से डीजल से चलने वाले 4 व्हीलर पर बैन लगाने की सिफारिश की है। और आज हम जानेंगे कि भारत में इसका मतलब क्या होगा और असर क्या होगा ? मैं मानसी हूँ आपके साथ abp Live Podcasts पर लेकर FYI जहाँ मेरे साथ बातचीत करने के लिए जुड़ी हैं जामिआ मिलिया इस्लामिआ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की प्रोफेसर, डॉ सबाह खान।
केंद्र सरकार इस समय Pollution कम करने पर ज्यादा काम कर रही है। यह फैसला सिर्फ बड़े शहरों में ही लागू करने का प्रस्ताव है।इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि, आने वाले 2027 तक देश में ऐसे शहर जहां की आबादी 10 लाख से ज़्यादा है या जिन शहरों में प्रदूषण का लेवल ज्यादा है, वहां पर डीजल वाहनों पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिए. इसके अलावा 2030 तक सिटी ट्रांसपोर्ट में केवल उन बसों को शामिल किया जाए जो कि इलेक्ट्रिक से चलती हैं. पैसेंजर कार और टैक्सी वाहन 50 फीसदी पेट्रोल और 50 फीसदी इलेक्ट्रिक होने चाहिए. बताया जा रहा है कि, 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1 करोड़ यूनिट peryear का आंकड़ा पार कर लेगी. इंडिया में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में डीजल का 80% इस्तेमाल किया जाता है। साल 2013 में , 48% passenger vehicle sales डीजल से चलने वाली कार की थी. आईये बात करें .