प्लेन में Pets ले जाने से पहले जानें Airline Rules और Process | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
किस्सा शुरू होता है बेंगलुरु एयरपोर्ट से जब सचिन शिनॉय के Pet डॉग को बोर्डिंग पास होने के बावजूद एयर ट्रेवल करने नहीं दिया गया जिसके कारण उनको फ्लाइट में एंट्री नहीं मिली। चूँकि फ्लाइट के कप्तान को डॉग carriage ठीक नहीं लगा. अगर आपके पास भी Pet है और आप कहीं जाते पे उसको अकेला छोड़ के या डॉग हाउस में छोड़के नहीं जाना चाहते तो जानिये आपके राइट्स की कैसे आप अपने Pet के साथ एयरलाइन्स में ट्रेवल करें। Hello, मैं मानसी हूँ आपके साथ और ये है FYI जहाँ आज हम बात करेंगे उन सारी रूल्स एंड रेगुलेशंस के बारे में जो आपको पता होनी चाहिए, कैसे आप अपने Pet के साथ एयरलाइन्स में ट्रेवल करें। जिसको बताने के लिए मेरे साथ में हैं Aviation Lawyer, Advaya Legal, Mansi Singh। कंफ्यूज न होना आज दो-दो मानसी हैं आपके साथ Abp Live Podcasts पर
1) क्या पालतू जानवरों को एयरलाइन ट्रेवल करने दिया जा सकता है ? When it started in India?
2) वो कौन से Pets हैं जिन्हें आप Flight में ले जा सकते हैं ? कौन से नहीं ले जा सकते ?
3) अगर Dog है, तो क्या कोई Particular breed है जिन्हें एयर ट्रेवल की परमिशन है ?
4) कौन सी airlines allow करती हैं pet को ?
5) Rules and Regulations to carry pets in airlines Inside India and outside india both.
6) किन cases में pet का एयर ट्रेवल रोका जा सकता है ?
7) अगर सभी rules follow करने के बाद भी फ्लाइट कमांडेंट pet को परमिशन न दे तब क्या करें ?
जानें Airline Rules और Process.