Queer Me Up | पहली Trans Engineer हैं Grace Banu, बात की अपनी ‘chosen family’ के बारे में | FYI | Ep. 255
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Introduction
Time: 0.10 - 1.12
दुनिया-जहां में आए दिन आंदोलन और प्रदर्शन हो रहे हैं। आज 21वीं सदी में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सहूलियत चाहिए, हक़ चाहिए, समान रोज़गार के अवसर चाहिए, शिक्षा चाहिए, स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए और इसलिए हम 21वीं सदी में बैठे हैं क्योंकि लोगों में इतनी जागरूकता है, चाह है, ज़िद्द है। भारत की बात करें तो यहाँ भी ऐसी कई मूल हक़ और सुविधाएं हैं जिन पर आए दिन प्रदर्शन, आंदोलन या लोगों का आक्रोश देखने को मिलता है। मगर जहाँ ज़्यादातर लोग अब बुनियादी सुविधाओं से आगे निकल चुके हैं, वहीँ आज भी हाशिये पर रह रहे समुदाय आज भी अपनी मूल हक़ों केलिए सड़कों पर हैं। इसे ही कहते हैं प्रिविलेज, विशेषाधिकार, जो ऊंची जाति और सामाजिक पूंजी से आता है।
Body:
Time: 1.15 - 4.05
नमस्कार आदाब सत्श्रीअकाल,
मैं हूँ Sahiba Khan और आप सुन रहे हैं ABP Live Podcasts की ख़ास पेशकश FYI. शायद आपको मालूम होगा कि FYI पर इस महीने हम आप तक पहुंचा रहे हैं उन लोगों की आवाज़ें जो LGBTQ समुदाय से आते हैं और अपने मूल अधिकारों जैसे कि समलैंगिक शादी, नौकरी, समाज में इज़्ज़त और समान अवसरों जैसी बुनियादी चीज़ों के लिए लड़ रहे हैं। FYI के इस series में हमने focus किया ट्रांसजेंडर समुदाय पर और उसमें भी ‘the chosen family’ के concept पर। Chosen Family वो होती हैं दोस्तों जिन्हें हम खुद चुनते हैं। जो हम से biologically रेलाटेड़नाहीं होते, खून का रिश्ता नहीं रखते। उन्हीं में से एक बड़ा नाम है Grace Banu का। Grace भारत की पहली engineer हैं जो ट्रांस समुदाय से आती हैं। Grace के लिए ये डगर, ये रास्ता आसान नहीं था। बचपन से ही Grace को पढ़ने-लिखने में बहुत रूचि थी। घर पर identity को लेकर जहाँ कई बार चीज़ें सुननी पड़ीं यहीं Grace ने अपनी chosen family में एक नया परिवार ढूंढा। हालांकि माता-पिता को समझाते-समझाते मां तो फिर भी समझ गईं कि Grace एक आदमी के शरीर में क़ैद एक महिला हैं। बाद में उन्होंने sex reassignment सर्जरी के लिए लोन भी लिया और transition किया। उस समय वो बताती हैं कि उनकी chosen family ही उनके साथ थी, जिन्होंने उनका ख्याल रखा। और भी कई बातें कहीं Grace Banu ने जिन्हें सुन कर आपको लगेगा कि आख़िर क्यों अब भी हमारा रूढ़िवादी मानसिकता में जी रहा है। वक़्त बर्बाद न करते हुए मैं मिलती हूँ आपको Grace से। ये इंटरव्यू अंग्रेजी में है क्योंकि Grace की मातृभाषा तमिल है और उनकी दूसरी भाषा अंग्रेज़ी है।
INTERVIEW (4.10- 16.09)
Conclusion:
Time: 16.16 - 18.07
तो ये थीं ग्रेस, आपके समक्ष जिन्होंने हमें अपने जीवन के बारे में हम से खुल कर बात की। और साथ ही साथ Transgender Bill पर भी अच्छी खासी चर्चा हुई। दोस्तों इस series का एक ही motive है, चीज़ों को normalise करना मगर trivialise नहीं। यानी कि बात हो तो सही से हो और हक़ की हो, वरना न हो। मिलेंगे आप सभी से अगले FYI में। तब तक के लिए अपना ख्याल रखें और सुनते रहे ABP Live Podcasts का FYI=
Host: @jhansiserani
Sound designing: @lalit1121992
Guest: Grace Banu