Road Safety Week : देश-विदेश में इस्तेमाल होने वाले Future Car Safety Technologies क्या हैं, जानें। FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री हमेशा सबसे लेटेस्ट कारों को डेवलप करने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी लाती रहती है. आजकल, डेवलप हो रहे टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के साथ, कारें बहुत अधिक सुरक्षित हो गई हैं. इसके साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी जबरदस्त हो गया है. नई टेक्नोलॉजी के साथ कार ड्राइव करना आपको काफी सेफ रखने वाला है. अगर आप टेक्नो फ्रेंडली हैं और कार से जुड़े एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर करना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में जरूर जानना चाहिए. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार अधिकांश एक्सीडेंट शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच होते हैं। जिसमें दोपहिया वाहनों की मौत 44% से अधिक होती है। भारत में सड़क दुर्घटनाएं चिंता का कारण हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि 2021 में 4,03,116 दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें 1,55,662 मौते और 3,71,884 लोग घायल हुए। कुल हादसों में ओवरस्पीडिंग 58.7% है, जबकि लापरवाह ड्राइविंग या ओवरटेकिंग में 25.7% शामिल हैं। देश में दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों (2021) पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक रोड एक्सीडेंट के मामले 2020 में 3,64,796 से बढ़कर 2021 में 4,03,116 हो गए। मौतों में 16.8% बढ़ोतरी हुई है। 2020 में 1,33,201 और 2021 में 1,55,622 ने सड़क हादसे में अपनी जान गवाई है। विश्लेषण से पता चलता है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेज गति के कारण हुई हैं। और आज हम बात करेंगे उन कार सेफ्टी टेक्नोलॉजी के बारे में जो आपको हादसे से बचाती हैं। साथ ही जानेंगे विदेशों में और भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले कार सेफ्टी फीचर्स कितने अलग हैं। मैं मानसी हूँ आपके साथ abp live podcasts पर लेकर FYI जहाँ मेरे साथ जुड़ चुके हैं मैकेनिकल इंजीनियर अनुराग गोयल |