भारत में Cervical Cancer के सबसे ज़्यादा केस, Smoking से सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज़्यादा | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
बात जब खुद का ख़याल रखने की आती है हम महिलाएं इसमें सबसे पीछे हैं। ऐसा मैं नहीं कहती , रिसर्च कहती हैं ! Dear women , Your Attention Please क्यूंकि आज FYI में सिर्फ आपकी बात होगी। नहीं आज कोई women's day नहीं है , लेकिन इस बात को करने के लिए किसी ख़ास occassion का wait कर भी नहीं सकते। इंडिया में सबसे ज़्यादा सर्वाइकल कैंसर के case पाए गए हैं। क्यों , कैसे , क्या है ये , बचें कैसे , वो क्या गलतियां हैं जो आप रोज़ाना कर रही हैं लाइफ में , बात करेंगे। मैं मानसी हूँ आपके साथ , और मेरे साथ डॉ कनिका बत्रा मोदी, Gynecologic Oncologist , Max healthcare super speciality hospital, saket, Delhi
लैंसेट (Lancet study) की एक चौकने वाली रिपोर्ट आई है जिसमें कि दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर की स्थिति का खुलासा किया गया है। भारत में महिलाओं में होने वाली 23 प्रतिशत मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer in hindi) है। इस रिपोर्ट की मानें तो, एशिया में सर्वाइकल कैंसर के सबसे अधिक मामले भारत में हैं। More than 58% of all cases of cervical cancer globally were estimated in Asia, with India accounting for the highest number of cases
21% भारत में , इसके बाद चीन में 18%. Lancet स्टडी कहती है की सर्वाइकल कैंसर से होने वाली 40 परसेंट डेथ mein 23% भारत में होती हैं और ये सबसे ज़्यादा है ! but इंडिया में क्यों ? कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर ? क्या ये जेनेटिक है ? symptoms ? क्या कोई आगे है जिसमें ये सबसे ज़्यादा होता है ? diagnosis ?treatment ? HPV क्या है ? हम सब कहाँ गलती कर रहे हैं अपना ख्याल रखने में ? जानिए ABP LIVE PODCASTS पर मानसी के साथ FYI में