Sologamy in India | Vadodra में Kshama कर रहीं हैं खुद से ही शादी, नहीं ज़रूरत किसी की, जानें क्या है मामला | FYI | Ep. 250
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Introduction:
Time: 0.10 - 1.08
Vadodra में Kshama Bindu नाम की एक 24 साल की लड़की ने 2 June को घोषणा की कि वो खुद से शादी करेंगी। नहीं ये कोई मज़ाक नहीं, 21वीं सदी के भारत की हकीकत है। उनका कहना है कि ये तो ‘self-love’ है। ‘Self-love’ यानी कि खुद से प्यार करना। । और ये कांसेप्ट खासा चर्चा का विषय बना हुआ ही, केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में। आपको लग रहा होगा कि ये सोच अभी अभी की है, नई है, मगर पिछले कुछ सालों में इस तरीके की शादियों ने दुनिया-भर में लोगों को confuse कर के रखा है। आईये आज के एपिसोड में जानते हैं कि क्या होता है ‘Sologamy’ का ये अद्भुत निराला कांसेप्ट
Body:
Time: 1.12 - 6.13
नमस्कार, आदाब, सत्श्रीअकाल,
मैं हूँ Sahiba Khan और आप सुन रहे हैं ABP Live Podcasts की पेशकश FYI यानी कि For Your Information. आज हम बात करेंगे एक ऐसे निराले concept की जो सुनने में अजीब-ओ-गरीब लगता है मगर कई पिछले कुछ वर्षों में इसने नौजवानों के बीच बहुत ज़ोर पकड़ा है। तो Kshama Bindu ने ऐलान किया है कि वो 11 जून को खुद से ब्याह रचाएंगी। मगर क्या होता है Sologamy का concept
Sologamy का मतलब है एक पब्लिक यानी कि सार्वजनिक समारोह में खुद से शादी करना, जिसे स्व-विवाह या autogamy भी कहा जाता है। इस तरीके की शादी का किसी भी क़ानून में कोई ज़िक्र नहीं है और न ही इसे acceptable मन गया है। ये कह सकते हैं कि आजकल चल रहे ‘self-love’ का ही extension है ये। दोस्तों self-love माने खुद से प्रेम करना। आपने शायद कई बार सुना होगा कि दूसरे में ख़ुशी ढूंढने से बेहतर पहले खुद से खुश रहना सीखना चाहिए। अब लोगों ने इसी मन्त्र पर ‘self-love’ का concept निकाला है जिसमें आप खुद को सर्वोपरि मानते हैं। खुद का काम, खुद की ज़रूरतें, खुद के dreams , ambitions, ये सब ‘self-love’का ही हिस्सा है। कई लोग शायद इसे selfishness से confuse कर सकते हैं मगर अब चूँकि लोग हर चीज़ को question कर रहे हैं, उस पर सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा है तो क्यों है, उसी के चलते लोग ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों पीछे रखा जाए, क्यों अपनी ज़रूरतों को किसी और के लिए नज़रअंदाज़ किया जाए। सवाल एकदम लाज़मी है। सालों से लोग जो मानते आ रहे हैं, उस पर भी सवाल उठाना ज़रूरी है। ‘self-love’ का कांसेप्ट भी वहीँ से आता है और ये एक तरीके से आपकी स्वतंत्रता और आत्म-प्रेम को जताने का तरीका बन गया है।
मगर ये ट्रेंड आख़िर कब शुरू हुआ?
1993 में Linda Baker नाम की एक दांतों की डॉक्टर ने अमेरिका में खुद से सबसे पहली बार शादी रचाई थी। जी हाँ आज से करीब 29 साल पहले। उस शादी में Baker के 75 दोस्त भी शामिल हुए थे जहाँ Baker ने publicly एक wedding ceremony रखी जहाँ उन्होंने खुद को ‘I do’ बोला और शादी के वादों में सिर्फ खुद को रखा। उन्होंने कहा कि मैं हर बीमारी से लेकर सिख-दुःख में अपना साथ दूंगी।
मज़े की बात तो ये है कि पिछले साल 33 वर्षीय Cris Galera ने अपने साथ किया गया Sologamy विवाह मात्र 90 दिनों में तोड़ दिया था और कहा था कि वो खुद को तलाख दे रही हैं क्योंकि उन्हें किसी और से प्यार हो गया है।
मगर ये जो ceremony समारोह की बात चल रही है, तो आप भी शायद curious होंगी कि इन functions में होता क्या है। चलिए वो भी बताती हूँ
इन विवाहों में को भी social norms या rules नहीं होते। जैसे हमने अपने आस-पास शादियां देखीं हैं, ये शादियां भी वैसी ही हो सकती हैं या रस्मों में कुछ फेरबदल हो सकता है। हाँ ये बात है कि जब से ये trend आया है, कई लोग ये service देने लगे हैं, खासकर कि बहार के देशों में ये चलन ज़ोर पकड़ रहा है।
Canada में ‘Marry Yourself’ नाम की संस्था ऐसी शादियों में लोगों को सुझाव देती है, उनके लिए सभी तैयारियां करती हैं। San Francisco में IMarriedMe.com भी यही काम करते हैं। ये लोग sologamy wedding kits भी देते हैं जिसमें आपके लिए bands होते हैं, खुद से आप क्या वादे करेंगे वो होते हैं। Kyoto नाम की जगह पर तो Cerca Travel नाम की कम्पनी 2 दिन का self-wedding package भी देती है।
वडोदरा की Bindu का कहना है कि अपनी शादी में वो फेरे से लेकर सिंदूर तक, सभी चीज़ें शामिल करेंगी।
मगर दुनिया भर में ये चलन आख़िर क्यों ज़ोर पकड़ रहा है ?
Marry Yourself Vancouver की founder Alexandra Gill ने CBC News को बताया कि “आज, इतिहास में पहली बार, महिलाएं अपने दम पर जीने, अपना करियर बनाने, अपना घर खरीदने, अपना जीवन बनाने, बच्चे पैदा करने का खर्च उठा सकती हैं, उसके बारे में खुद से सोच सकती हैं। हमारी मां और दादी-नानी या उनसे पुरानी पीढ़ी के पास यह विकल्प नहीं था।” वो आगे कहती हैं कि, “Sologamy शादी भले ही खुद से शादी करना होता हो मगर ये तरीका उस स्टिग्मा, उस कलंक को भी हटाता है कि अकेली औरत दुखी होती है, झगड़ालु और तनहा होती है। औरतें शायद अब इस समझ से तंग आ चुकी हैं कि अगर उनकी शादी नहीं हुई है तो वो एक failure है, और शादी करने की उम्र होती है जिसके बाद उनका कुछ नहीं हो सकता।”
Conclusion:
Time:6.15 - 8.02
सुनने में तो आपको और मुझे भी शुरुआत में ये concept हज़म सा नहीं हो रहा था मगर अब मुझे समझ आ रहा है कि Sologamy सिर्फ एक अजीब रस्म नहीं बल्कि खुद से किया हुआ वादा है कि आप खुद को हमेशा सुखी, आत्म-निर्भर और खुश रखेंगी। Quirkyalone की लेखक Sasha Cagen कहती हैं कि जब भी उन्होंने कसी ऐसी औरत से बात की जिसने Sologamy रचाई है, उन सभी में एक चीज़ समान थी - उनको अपना ख्याल ऐसे रखना है जैसे कोई पति या चाहने वाला उनका ख्याल रखता हो। Sologamy इसलिए भी क्योंकि सालों से शादी के संबंधों में औरतें अपनी इच्छाएं और आकांक्षाओं का गला घोंटते हुए आ रही हैं। ये शादी पहली ऐसी है जिसमें खुद को ऊपर और सर्वोपरि रखना ज़रूरी है। भले ही 1993 में ऐसी शादी सामने आई हो मगर Hollywood इस concept से खासा वाक़िफ़ है। Sex and the City के एक एपिसोड में शो की हीरोइन Carrie Bradshaw को Sologamy करते हुए दिखाया गया था, Glee और Doctor Who नाम के shows में भी इसका ज़िक्र देखने को मिलता है। तो ऐसा नहीं है कि ये concept आज ही आया है। Concept तो बहुत पहले से था, बस आज उसे एक नाम दिया गया है और technology और social media के ज़रिये अब ये ट्रेंड कर रहा है और बाक़ी देशों जैसे भारत में प्रचलन में आ रहा है। देखना होगा कि Bindu के मां-बाप, उनका परिवार इसे कैसे समझता है, क्या भारत में हमें ऐसी और शादियां देखने को मिलेंगी? पता नहीं। क्या आप ऐसी शादी को accept करेंगे? क्या लगता है आपको, हमें ज़रूर बताएं। ABP Live Podcasts के ट्विटर पेज पर जा कर हमें tweet करें और अपनी राय हमें बताएं। फिलहाल मैं चलती हूँ और अब अगले FYI में आपसे मिलूंगी। मुझे इजाज़त दें, मैं हूँ Sahiba Khan, podcast की sound-designing की है Lalit ने और आप सुन रहे थे ABP Live Podcasts की पेशकश - FYI
Host: @jhansiserani
Sound designing: @lalit1121992