
UP Election Special | 1967-1975 | उत्तर प्रदेश की पहली ग़ैर-कांग्रेसी सरकार और भारतीय जन संघ की बढ़ती ताक़त | FYI Ep. 02
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज FYI के इस ख़ास एपिसोड में हम आ गए हैं अपने उत्तर प्रदेश चुनाव की series के दूसरे एपिसोड पर। पिछले एपिसोड में बात हुई थी Congress के एकतरफा ज़माने की। इस एपिसोड में हम बात करेंगे Bharatiya Jana Sangh पार्टी की जो BJP की अग्रगामी पार्टी मानी जाती है। उत्तर प्रदेश की राजनीति का ये वो समय था जब 4 साल में 4 बार मुख्यमंत्री बदले सरकारें बदली और Congress को पार्टी के अंदर ही उम्मीद से ज़्यादा खेमे-बाज़ी झेलनी पड़ी। कैसे बढ़ी BJS पार्टी और कैसे इंदिरा गाँधी ने लगायी देश में इमरजेंसी, सब बताएँगे आज के एपिसोड में। तो सुनन न भूलें UP special सेरिस्का ये ख़ास एपिसोड।
Host and Producer: @jhansiserani
Sound designer: @lalit1121992
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
