Joshimath के साथ क्या हुआ? कैसे बचेगा जोशीमठ, जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. भू-धंसाव के चलते तमाम घरों और होटलों में दरारें पड़ गई हैं. प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं. ऐसे में जो घर और इमारतें सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उन्हें जमींदोज करने का काम आज शुरू हो रहा है. जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं से उत्तराखंड ही नहीं पूरा देश चिंतित है. आए दिन भू-धंसाव की डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. ये सब केदारनाथ में हुए हादसे की याद दिला रहा है। लेकिन सवाल यही उठता है की आखिर क्यों धंस रहा है उत्तराखंड का जोशीमठ? क्या एनटीपीसी टनल का बनना इसका वास्तविक कारण है? सबसे जरूरी सवाल की जोशीमठ को बचाया कैसे जाए , जानेंगे आज FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर।Hello, में मानसी हूं आपके साथ और मेरे साथ जियोलॉजी के रिटायर्ड प्रोफेसर और Geological Association & Research Centre , Balaghat ke secretary, Dr sankalp saxena