क्या होता है Air Quality Index और कैसे करता है काम, जानें सब कुछ | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
जबसे हमने सुना है AQI मैं हर थोड़ी थोड़ी देर में चेक करती रहती हूँ की आज दिल्ली का AQI कितना है। मेरे होम टाउन में AQI कितना चल रहा है और our family group पे दाल दिया। अक्सर अगर आपकी नज़र पड़ी हो तो आपको डिजिटल होर्डिंग्स में किसी किसी शहर में दिखेगा AQI। मुझे इसके बारे में बस इतना है की ये है Air quality Index। ये होता क्या है। कैसे नापा जाता है।। कहाँ की हवा पूरे इंडिया में सबसे साफ़ और सबसे खराब है ? वो कौन सी चीज़ें हैं जिनसे रोज़ प्रदूषण हो रहा है और हम अनजान हैं ? मास्क और air purifier के अलावा खराब हवा से कैसे बचें ? घर के अंदर ACचलाके बैठे हैं तो क्या effect होगा ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानेंगे आज। Dr Anju Goel से जो हमारे साथ जुड़ रही हैं The Energy and Resources इंस्टिट्यूट के Earth Science and Climate Change Division से।Hello, मैं मानसी हूँ आपके साथ पर लेकर FYI