क्या है Juvenile Diabetes जो बिगाड़ रहा बच्चों का बचपन, जानें | FYI | Children's Day | World Diabetes Day
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
14th नवंबर। एक नहीं दो ख़ास दिन हैं आज।।। और उन् दोनों के बारे में आज हम बात करने वाले हैं क्यूंकि दोनों ही कुछ हद्द तक आपस में जुड़े हुए हैं। आज है हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे और साथ में वर्ल्ड डायबिटीज डे। और पूरी दुनिया में इंडिया वो देश है जहाँ सबसे ज़्यादा टाइप १ Diabetes के केसेस पाए जाते हैं। और टाइप १ डायबिटीज आपके बच्चों की दुश्मन है। तो इस दुश्मन को कैसे पहचानें , अपने बच्चों के पास भटकने से रोकें , कैसे सही करें और बच्चों को हेअल्थी लाइफ दें इसी के बारे में बात करेंगे आज के FYI में ABP LIVE PODCASTS पर
जहाँ हमारे साथ जुड़ेंगे डॉ रितेश गुप्ता, Diabetologist, FORTIS C-DOC Nehru Place, दिल्ली में।
ICMR, कहता है की India is home to the second largest diabetes population in the world. पूरी दुनिया में हर छठा शक़्स जिसे डायबिटीज है वो भारतीय है। पिछले ३ दशकों से , करीब 150 प्रतिशत तक दिएबेटेस के पेशेंट्स बढ़ गए हैं भारत में।
International Diabetes Federation, भी कहता है की इंडिया में टाइप १ डायबिटीज के सबसे ज़्यादा पेशेंट्स हैं पूरे वर्ल्ड में। जानिये सबकुछ बच्चों में होने वाली डायबिटीज के बारे में