क्या ज़्यादा खतरनाक है, COVID का नया Variant या Whatsapp ? जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नया साल आ रहा है और पुराना डर भी आ रहा है। आज सुबह ही फॅमिली मेंबर्स के व्हाट्सप्प पर msgs आना शुरू हो गए की संभल के रहो covid आ रहा है। बहुत खतरनाक है इस बार वाला तो ये BF 7 ! मैंने सोचा व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी से omicron के नए वैरिएंट पे PHD करने से बेहतर है की डॉक्टर्स और Covid डाटा एनालिस्ट से बात करके समझा जाए की इस बार covid का क्या मूड है ? हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ Abp Live Podcasts पर लेकर FYI जहाँ आज हम बात करेंगे BF 7 वैरिएंट की , आसान शब्दों में कहूं तो चीन वाले covid की, जिसने चीन में हाहाकार मच रखा है। वो चीन में मचा है , भारत में क्या ऐसा होगा ? सबसे बड़ा सवाल ये COVID कब तक लौट-लौट के आता रहेगा ? कभी जायेगा ? और हम खुद को कैसे बचाएँ ? डरें या ना डरें ? जानेंगे बहुत कुछ और सबकुछ COVID के इस नए दौर के बारे में। सलाह बस इतनी सी है की चिंताओं को पीछे रखके इसे सुनियेगा ! मेरे साथ में जुड़ चुके हैं फिजिशियन और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर परमजीत सिंह जो यशोधा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग़ाज़िआबाद, दिल्ली एनसीआर में हैं, एक youtuber भी हैं जो अपने यूट्यूब चैनल डॉक्टर एजुकेशन के ज़रिये लोगों में awareness फैलाते हैं। और मेरे साथ में हैं COVID Data Analyst विजयानंद , जो पिछले ३ सालों से डाटा साइंस पर काम कर रहे हैं और COVID waves को Predict कर रहे हैं।