उत्तर भारत में लगातार भारी बारिश की क्या वजह है ? क्यों मचा है हाहाकार ? जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने अब काफी डरावना रूप लिया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो में यमुना का water level लगादार बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. 41 साल बाद यमुना नदी का जलस्तर 208 मीटर के पार पहुंच गया है. इसके पहले 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर तक गया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश के चलते हालात गंभीर हैं. हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. राज्य में बारिश के कारण 88 लोगों की जान चली गई है, जबकि 16 लोग लापता हैं और 100 घायल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में कई यात्री फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए वहां की प्रशासन की टीम वहां पहुंच चुकी है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 8 जुलाई से 12 जुलाई तक हुई लगातार भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में भारी बाढ़ तथा भूस्खलन से अब तक कुल 20 शव बरामद हुए हैं जिनमें से 11 शवों की पहचान नहीं हो पाई है.पंजाब के 13 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है और 479 गांव बुरी तरह से प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सवाल यही मैं में आता है की आखिर इतनी तबाही क्यों मच रही है ? क्यों इतनी भारी बारिश हो रही है और अभी से ये हाल है तो आगे क्या होगा ? इस Natural Calamity में हमारा कितना हाथ है, जानेंगे ऐसे बहुत से सवालों के जवाब आज FYI में सिर्फ ABP Live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ में जुड़े हैं Mahesh Palawat , Vice President , Meteorology at Skymet Weather Services