क्रिकेट में Umpire's Call क्या है? क्यों है ये Controversial ? DRS नियमों के बारे में जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कल एक ही चीज़ के लिए अच्छा और बुरा दोनों लग रहा था। डीआरएस और अंपायर कॉल के लिए। कैसे ? ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर में स्टीव स्मिथ बुमराह की गेंद पर डिफेंस करने के चक्कर में एल्बीडब्लू हो गए। गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी। उस वक्त स्टीव ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद ट्रेविस हेड से डीआरएस के लिए पूछा, लेकिन हेड ने उन्हें डीआरएस लेने से मना कर दिया। अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने स्टीव को आउट करार दिया। ऐसे में स्टीव पवेलियन लौट गए। अगर वहां स्टीव डीआरएस लेते तो वह बच सकते थे। रिप्ले में दिखा कि गेंद का इम्पैक्ट आउटसाइड था। हालांकि, भारत के फेवर में यह फैसला गया। वहीँ डीआरएस के एक पार्ट अंपायर'स कॉल ने हमारे खिलाफ डिसिशन दिया। 8वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद सीधे जाकर लाबुशेन के पैड पर लगी। बुमराह समेत तमाम फील्डर्स और विकेटकीपर केएल राहुल ने अपील की, लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो ने उसे नकार दिया। राहुल को विश्वास था कि लाबुशेन आउट थे। उन दोनों ने कप्तान रोहित से डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल करने कहा और उस वक्त स्टेडियम में मौजूद 1.30 लाख फैंस और करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें उस डीआरएस पर टिकी हुई थीं। अगर वह विकेट टीम इंडिया को मिल जाता तो भारत मैच में वापसी कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह फैसला अंपायर्स कॉल था। यानी अगर अंपायर ने उसे नॉटआउट दिया तो नॉटआउट, अगर आउट दिया होता तो आउट। अंपायर्स कॉल को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चलता आ रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर क्या है अंपायर कॉल और क्यों है ये कंट्रोवर्सिअल आज के FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर