(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FYI | DU के English (Hons.) syllabus में कौन फैसला करेगा कि क्या भद्दा है, जातिवादी है और सशक्तिकरण है? Ep. 147
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज FYI पर साहिबा ख़ान चर्चा करेंगी दिल्ली विश्विद्यालय से जुड़े एक मसले की जिसने हाल ही में तूल पकड़ लिया है। Delhi University Academic Council के कुछ लोगों की मानें तो Oversight Committee ने English Honours के syllabus में से कुछ लेखकों के काम को हटाया है और कुछ को जोड़ा है। इलज़ाम दो हैं: महाश्वेता देवी की कहानी द्रौपदी को आख़िर क्यों हटाया गया और बामा व सुकीरथरिणी के काम को भी हटाया गया है, जो स्वयं दलित लेखक हैं। क्यों उनका काम हटाने की सलाह दी गई? Oversight Committee को क्या दिक्कत लगी? क्या ये जातिवादी होने का इलज़ाम सही है या फिर इसमें है कोई और एजेंडा? जानिये आज के FYI जहाँ साहिबा ने बात की है Delhi University Academic Council के मेंबर और English Honours के HOD राज कुमार से और Oversight Committee के head महाराज पंडित से। उन्हीं से जानते हैं कि मसला आख़िर है क्या।