(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्यों बढ़ रहा है India में तेज़ी से कैंसर। National Cancer Awareness Day | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कहीं पढ़ा था, ज़िन्दगी हर पल लड़ने का नाम है, कभी तूफानों से , कभी खुद से , तो कभी मौत से , हाँ शायद यही ज़िन्दगी की पहचान है। और इन तीनों चीज़ों से लड़ना पड़ता है उस हर इन्सान को , उसकी पूरी फॅमिली को , जिसे कैंसर हुआ हो। कैंसर शब्द हमारे लिए कोई नया नहीं है, हम इसके बारे में जानते है। पर जो नहीं जानते वो ये कि ये कैंसर तेज़ी से बढ़ रहा है, हर साल, हर महीने, हर दिन। आखिर क्यों बढ़ रहा है ये कैंसर ? कहाँ गलत जा रहे हैं हम ? कैसे इस कैंसर से दूर रहे हम ? इन सारे सवालों के जवाब जानेंगे डॉ सज्जन राजपुरोहित से। आपको बता दूँ कि डॉ राजपुरोहित Director हैं Medical Oncology के BLK-Max Super Speciality Hospital, New दिल्ली में। एंड हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP LIVE Podcast पर लेकर FYI
आज नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे है। 2014 में हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन ने नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे मनाने की शुरुआत की थी. यह दिन नोबेल प्राइज पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है, ताकि इनके कैंसर से लड़ने में दिए गए बड़े योगदान को याद किया जा सके. कैंसर ये शब्द मैंने पहली बार सुना था जब मैं २ nd क्लास में थी और अपनी टीचर को बिना बालों के देखा था। वो स्कार्फ़ से सर को ढांक के रोज़ आती थी।और तबसे अपने आस पास किसी न किसी को इसका शिकार बनते देख रही हूँ। जाते हुए देख रही हूँ। कैंसर सिर्फ फिजिकल नहीं, मेन्टल और फाइनेंसियल दर्द है। और ये दर्द आपसे कोसों दूर रहे आइये बात करते हैं डॉ सज्जन राजपुरोहित से।