World Music Day | हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत Vidushi Shashikala बताएंगी कि इतने संगीत वाद्य यंत्रों में से क्यों चुना जलतरंग | FYI | Ep. 257
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
हर किसी की जिंदगी में म्यूजिक के लिए बेहद खास लगाव होता है. खुशी हो या गम हम हर मूड में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं. ये ना सिर्फ हमारी कल्पना को उड़ान देता है बल्कि हमारे जीवन में कई रंग भी भरता है. दुनियाभर में हर साल 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे के तौर पर मनाया जाता है. संगीतकारों और गायकों के सम्मान के साथ साथ आम आदमी की जिंदगी में म्यूजिक के असर को सेलिब्रेट करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.
वर्ल्ड म्यूजिक डे को 'Fete de la Musique' के नाम से भी जाना जाता है. इसका एक उद्देश्य उभरते हुए युवा और प्रोफेशनल म्यूजिशियन की आर्ट को आगे लाना भी है. दुनिया भर के 120 से ज्यादा देश 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाते हैं. इस दिन पार्क, स्टेडियम और अन्य सार्वजनिक जगहों पर फ़्री पब्लिक कन्सर्ट का आयोजन किया जाता है. म्यूजिक के दीवाने इस विशेष दिन को मनाने के लिए म्यूजिकल कन्सर्ट और अन्य कई इवेंट का आयोजन करते हैं.
मगर जानना नहीं चाहेंगी कि क्या है World Music Day का इतिहास?
वर्ल्ड म्यूजिक डे को सबसे पहले फ्रांस में साल 1982 में मनाया गया था. उस समय फ्रांस सरकार में कला एवं संस्कृति मंत्री जैक लांग और मॉरीस फ्लेरेट ने पेरिस में 'Fete de la Musique' की शुरुआत की थी. मॉरीस फ्लेरेट जो की पेशे से म्यूजिक कम्पोजर होने के साथ साथ म्यूजिक जर्नलिस्ट और रेडियो प्रोडयूसर भी थे ने वर्ल्ड म्यूजिक डे की शुरुआत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद से ही इसे दुनिया भर में मनाया जाने लगा.
वर्ल्ड म्यूजिक डे का महत्व
म्यूजिक का हमारी जिंदगी में क्या महत्व है और ये किस तरह से हमारे माइंड और बॉडी के लिए फायदेमंद है इसके बारे में बताने के लिए वर्ल्ड म्यूजिक डे सेलिब्रेट किया जाता है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि म्यूजिक हमारी जिंदगी में तनाव को कम करता है और बेहतर नींद देने में भी मदद करता है. इसके साथ ही संगीत को अपनी जीवनशैली में शामिल करके लोग बेहतर तरीके से अपने काम पर फोकस कर सकते हैं.
तो भाई ये हो गया World Music Day का इतिहास। अब आते हैं असल मुद्दे पर - अब World Music Day है तो आपको किसी musician या composer से बात किये बिना तो जाने नहीं देंगे न। आईये आज बात करेंगे Vidhushi Shashikala Dani से जो हिनड़स्तानी क्लासिकल सिंगर हैं और जलतरंग में इन्हें महारथ हासिल है
ये थीं शशिकला अपनी जलतरंग की धुनों को हम सबके साथ साझा करते हुए। अब सुनिए कि क्या विचार हैं शशिकला जी के आज के संगीत पर, संगीत के बदलते स्वरूप पर।
नमस्कार शशिकला जी, बहुत बहुत स्वागत है आपका
Interview
तो दोस्तों, उम्मीद ही मैंने आपका World Music Day अच्छे से मनवा दिया होगा। मगर पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त। कल हम मिलेंगे Kutle Khan से और उन से पूछेंगे कि उनकी ये मदमस्त कर देने वाली राजस्थानी लोकगीत वाली आवाज़ आखिर आती कहाँ से है। फिलहाल मैं चलती हूँ, आप से कल मिलूंगी। अपना ख्याल रखें, मैं हूँ Sahiba Khan और आप सुन रहे थे ABP Live पॉडकास्ट की पेशकश - FYI
Host: @jhansiserani
Sound designing: @lalit1121992
Guest: Vidushi Shashikala Dani