World Music Day | आख़िर कैसे मांगणियार समुदाय के लोग खींच लेते हैं इस तरीके से सुर-ताल, बताएंगे Kutle Khan | FYI | Ep. 258
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
<Kutle Khan singing Chhap Tilak>
हाँ तो ये आवाज़ तो आपने सुनी होगी। ये है Kutle Khan साहब की आवाज़ और हमने सोचा कि आज के एपिसोड की शुरुआत इसी आवाज़ के साथ करते हैं। चलिए पहले थोड़ा intro तो हो जाये फिर आपको Kutle Khan साहब से भी मिलवाते हैं
दोस्तों, आज है World Music Day. कल हमने आपको रूबरू कराया हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और जलतरंग में महारत हासिल विदुषी शशिकला से। कल के वादे के मुताबिक़ हम आपको ले कर जा रहे हैं Kutle Khan से मिलाने। वैसे तो दुनिया जानती है कि Kutle Khan Project को बनाने वाले Kutle Khan कौन हैं मगर मैं आपको फिर भी बताये देती हूँ कि Kutle Khan राजस्थान की मंगनियारी समुदाय से आते हैं। इस समुदाय की सबसे बड़ी खासियत है इनका लोक संगीत और सुरों को खींचने की कला। मंगनियारी समुदाय से मामे खां जैसे हीरे भी निकले हैं और Kutle Khan साहब से तो हम बात करने वाले ही हैं। आईये ज़रा जानते हैं कि Kutle Khan क्या सोचते हैं आजकल के संगीत के बारे में fission के बारे में, रीमेक के बारे में और संगीत के बदलते हुए स्वरुप के बारे में।
Interview
तो दोस्तों, उम्मीद ही मैंने 2 दिन लगातार आपका World Music Day मनवा दिया होगा। अब अगले FYI में आप से मिलूंगी। तब तक के लिए अपना ख्याल रखें और सुनते रहे ABP Live Podcasts की पेशकश - FYI
Host: @jhansiserani
Sound designing: @lalit1121992
Guest: Kutle Khan