दिल्ली के कंझावला केस में 11पुलिसकर्मियों को किया गया ससपेंड। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - दिल्ली (Delhi) के कंझावला केस में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है । इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है । जिस रूट पर यह घटना हुई था, वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है । इन पुलिसकर्मियों में 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 1 कॉन्स्टेबल शामिल हैं, जिन पर कार्रवाई की गई है ।
2 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गंगा विलास क्रूज को वाराणसी में हरी झंडी दिखा दी है,यह क्रूज अपने 3200 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना भी हो गया है।
3 - बाइक टैक्सी सर्विस चलाने वाली कंपनी रेपिडो को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है । हाई कोर्ट ने पुणे में कंपनी को अपनी सभी सेवाएं तत्काल रोकने का आदेश दिया है ।
4 - पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्थिक, बाढ़, आटा और खाद्य संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है ।
5 - मध्य अमेरिकी देश पनामा ने 2016 के पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच में भारत का सहयोग करने के लिए हामी भर ली है। इस मामले में विभिन्न भारतीय हस्तियों और बिजनेस टाइकून की पहचान शामिल है।
6 - हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। इसका पहला मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच भुवनेश्वर में खेला गया । इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की।
7 - तीन दिनों तक लगातार गिरावट के साथ बंद होने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है । आज के top gainers के बात करे तो Indusland bank लगभग 25 पैसे के बदलाव के साथ 1234 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, Adani enterprises 73.95 पैसे के बदलाव के साथ 3721.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आज के Top loosers की बात करे तो Titan company -29.40 के नीचले गिरावट के साथ 2417.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ और वही Apollo hospital -24 20 के नीचले गिरावट के साथ 4,335.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।