इजराइल-हमास की जंग में अभी तक 970 लोगों की हुई मौत | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद मौतों का सिलसिला जारी है. आलम ये है कि अभी भी कीचड़ और मलबे से शव बाहर निकाले जा रहे हैं
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार (8 अक्टूबर) को कहा कि लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-करगिल चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त मिली है और यह केंद्र में सत्तारूढ़ दल के लिए खतरे की घंटी है
हमास और इजराइल के बीच जंग शुरू हो चुकी है. इजराइल में कई भारतीय फंसे हुए हैं. इस बीच मेघालय के सीएम कोनराड के. संगमा ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी कि इजराइल में फंसे मेघालय के लोग वहां से निकल चुके हैं
हमास के हमले को लेकर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि हमें भारत में भरपूर समर्थन मिल रहा है
मिडिल ईस्ट के देश इजराइल पर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों ने शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह जल, थल और आकाश, तीनों तरफ से अचानक हमला बोल दिया, जिससे इजराइल को भारी नुकसान हुआ है . चीन, तुर्किये और रूस ने किसी का समर्थन नहीं किया है और इस हालात पर चिंता जाहिर की है
एशियन गेम्स 2023 भारत के लिए एतिहासिक रहा. इस बार भारत के हिस्से 107 पदक आए. एशियन गेम्स के 72 सालों के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत ने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तूफानी शुरुआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत दिल
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश देखी जा सकती है।उत्तर भारत के पहाड़ों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। तमिलनाडु, केरल सहित देश के दक्षिणी भागों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कुछ अच्छी बारिश हो सकती है (skymet)