ख़बर दिन भर | अमित शाह करेंगे जम्मू कश्मीर दौरा, भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ जीती | 03 अक्टूबर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
गुवाहाटी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. घर पर खेलते हुए टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में 221 रन ही बना सकी. इस मैच में कई नए रिकार्ड्स बने. भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने आज के मैच में 237 रन बनाए, यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है.
उत्तर प्रदेश स्थित भदोही (Bhadohi) में नवरात्र (Navratra) के अवसर पर रविवार रात एक दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडाल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से करीब 64 लोग झुलस गए. जबकि तीन लोगों की जान भी चली गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए वाराणसी (Varanasi) और प्रयागराज (Prayagraj) शिफ्ट किया गया.
भदोही में पूजा पंडाल में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस वक्त पंडाल में आग लगी वहां करीब 150 मौजूद थे. आग इतनी भीषण थी कि उसमें करीब 64 लोग झुलस गए हैं. इसके अलावा तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसमें 40 फीसदी से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. इसमें ज्यादातर लोग 30 से 40 फीसदी तक झुलसे हुए हैं. जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा.मान ने 27 सिंतबर को विश्वास मत पेश किया था.उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी (BJP) उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.उनका कहना था कि बीजेपी की इस कोशिश में कांग्रेस (Congress) उसका साथ दे रही है.उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम बताया था. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही थी. कांग्रेस के सदस्यों ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए मंत्री फौजा सिंह सारारी की बर्खास्तगी की मांग की थी. विपक्षी सदस्यों ने इस पर मुख्यमंत्री से बयान देने की भी मांग की थी. विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी.
नवरात्र (Navratra) के दौरान घाटी (Valley) की सियासत नई करवट ले सकती है क्योंकि अगले तीनों दिनो तक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में रहेंगे. अनुच्छेद 370 (Article 370) से आजादी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री का तीसरा जम्मू कश्मीर दौरा है. चुनावी सुगबुगाहटों के बीच हो रहे इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. दौरे के पहले दिन अमित शाह गुर्जर (Gurjar) और बकरवाल समुदाय (Bakarwal Community) को साधने की कोशिश करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. शाह आज शाम करीब 5 बजे जम्मू पहुंचेंगे. वह शाम को गुर्जरों/बकरवालों और युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे. शाह 4 अक्टूबर की सुबह रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजौरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे.
Sensex 57426
Nifty 17094
Gold 50027
Silver 56868
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.