अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के बयानों पर किया पलटवार। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार तारीख 20 जनवरी, दिन शुक्रवार मैं अनुभव मिश्रा आज खबर दिन भर में लेकर आया हु आपके लिए आज सुबह की देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - राजस्थान में अशोक गहलोत और उनके धुर विरोधी सचिन पायलट के बीच सियासी घमासान जारी है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में 'बड़ा कोरोना' आ गया है.
2 - भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. सिंह पर खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और परेशान करने के आरोप हैं. इसी को लेकर देश के दिग्गज खिलाड़ियों का दो दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन चल रहा है.
3 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ने ब्रिटेन में हल्ला मचा रखा है. इसको लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है. अब ये विवाद ब्रिटेन की संसद में भी पहुंच गया है.
4 - हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए वेल्स को 4-2 से हरा दिया. वेल्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद भी टीम इंडिया सीधे तौर पर वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई है.
5 - मुंबई के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से गुरुवार को सगाई कर ली. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गई.
6 - दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड में कमी का अनुमान लगाया है.
7 - देश में पेट्रोल और डीजल के दामों को देखे थे तो पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं तो वही डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर हैं और वही डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर हैं।
ये थी आज सुबह की ताज़ा खबरे अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।