ख़बर दिन भर | अशोक गहलोत करेंगे सोनिया गाँधी से मुलाक़ात, लोहांस्क और दोनेत्स्क में होगा जनमत संग्रह | 21 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच अब पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. अक्टूबर में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले कई नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें नए अध्यक्ष के तौर पर देखा जा रहा है. इन तमाम दावेदारों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम सबसे आगे चल रहा है. बताया जा रहा है कि गहलोत ही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. इसी बीच अशोक गहलोत आज दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां उनकी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होगी.
यूक्रेन (Ukraine) के लुहांस्क (Luhansk) और डोनेट्स्क (Donetsk) शहरों को रूस (Russia) का हिस्सा बनाने के लिए जनमत संग्रह (Referendum) की घोषणा की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुहांस्क और डोनेट्स्क के अलगाववादी नेता (Separatist leaders of Luhansk and Donetsk) इन क्षेत्रों को रूस का हिस्सा बनाने के पक्ष में हैं और वोट देने की योजना बना रहे हैं.
मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के अलगाववादी और रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे औपचारिक रूप से रूस में शामिल होने के लिए कुछ ही दिनों में जनमत संग्रह करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और पड़ोसी लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक 23-27 सितंबर को अपना जनमत संग्रह करेंगे.
3 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। मोहाली में खेले इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की और 208 रन बनाए। 209 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद बाकी रहते ये बहुत बड़ा टारगेट हासिल कर लिया। भारतीय बॉलिंग टीम को जहाँ इससे बहुत आलोचनाएँ मिल रही हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया का यह T20 करियर का सबसे बड़ा लक्ष्य है जिसे उसने हासिल किया है। मैन ऑफ़ द मैच ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मिला, जिन्होंने बॉलिंग में तीन विकेट निकाले और बैटिंग में 30 गेंदों में 60 रन बनाए।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को मंगलवार को एक बार फिर से तबियत बिगड़ने पर एम्स ले जाया गया. उन्हें सोमवार को ही चेस्ट पेन की शिकायत के बाद हॉस्पिटल लाया गया था, ठीक होने के बाद वो वापस आ गए थे. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा- एसीबी के अतिरिक्त आयुक्त पुलिस मधुर वर्मा ने बताया कि डॉक्टर अभी उन्हें देख रहे हैं. अभी यह नहीं पता कि उन्हें भर्ती करना या एसीबी के साथ वापस जाना है.
बता दें कि आप एमएलए अमानतुल्लाह खान की रिमांड आज खत्म हो रही और उन्हें अदालत में भी आज ही पेश करना है.
विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रहने के दौरान अवैध रूप से बोर्ड की संपत्तियों को किराए पर दिया था. साथ ही वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया. बता दें कि एसीबी को चार जगहों पर छापेमारी के दौरान 24 लाख रुपये मिले थे.
स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को बिना वेतन तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया है। ऐसा कदम कंपनी की वित्तीय हालत को देखते हुए उठाया गया है। एक पायलट ने पीटीआई से कहा है कि हम जानते थे कि कंपनी इस समय वित्तीय हालत से जूझ रही है लेकिन एकदम से लिए इस फ़ैसले से हमें झटका लगा है। तीन महीने बाद भी कंपनी की क्या स्थिति होगी, इस पर हमें आशंका है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कबड्डी के खिलाड़ियों को कथित तौर पर टॉयलेट में खाना परोसा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में ज़िला खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
सेंसेक्स 59,719 पर बन्द हुआ. निफ़्टी 17,816 पॉइंट्स पर। MCX पर चाँदी 56365 सोना 50990
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.