वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू किया | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP Live Podcasts पर
ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वे के लिए ASI की टीम पहुंच चुकी है. वहीं वाराणसी में सर्वे शुरू होते है जिला जज वाराणसी के 21 जुलाई के आदेश को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी गई है
आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होनी है
मणिपुर में 4 मई को महिलाओं को बिना कपड़ों के भीड़ के साथ सरेआम घुमाने की घटना को लेकर पुलिस ने एक आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि इसी फोन का इस्तेमाल घटना का वीडियो बनाने में किया गया है
सुप्रीम कोर्ट आज उस याचिका पर सुनवाई करने वाला है जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12वीं में पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग की गई है
अंडरग्राउंड मिजो नेशनल फ्रंट के मिलिटेंट्स के संगठन पीस अकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज एसोसिएशन (PAMRA) ने एक बयान जारी करके कहा कि मिजोरम में रहने वाले मैतेई लोगों को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर राज्य छोड़ देना चाहिए
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल आरएसएफ के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच सूडान के दारफुर में शनिवार की रात रॉकेट हमले में 16 लोगों की मौत हो गई
अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग लापता हैं
चौथे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं
भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया ओपन का खिताब जीता है
फिल्म रॉकी और रानी को सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट देने से पहले इसमें कुछ कटौती और बदलाव करवाए हैं
ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' विवादों में भी आ गई है
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे घटकर 96.53 रुपये प्रति लीटर हो चुका है, जबकि डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 31 पैसे बढ़ चुका है और एक लीटर पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.95 रुपये बिक रहा है. लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 5 पैसे कम होकर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. प्रयागराज में 94 पैसे बढ़कर 97.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 91 पैसे बढ़कर 90.64 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 59 पैसे कम होकर 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये हो चुका है
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सोमवार (24 जुलाई) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत के हिस्से में 25 जुलाई से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने रविवार को गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि 24 जुलाई को राज्य में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है. वहीं दिल्ली में भी हालात इस वक्त काफी डरावने बने हुए हैं. हरियाणा के हथिनी बैराज कुंड से छोड़े जाना वाला पानी यमुना को डरावना बना रहा है. बताया जा रहा है हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा क्षमता के साथ पानी छोड़ा जा रहा है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. रविवार देर रात यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर 206.44 मीटर पर चला गया. जिसके बाद प्रशासन के सुरक्षा कि लिए 60 टीमों को अलर्ट कर दिया है