BCCI Dhoni को दे सकती बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जा सकता है ‘director of cricket ’ | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
दिन भर में हुआ है बहुत कुछ और उन सारी ख़बरों को आप तक पहुंचाने आ गयी हूँ लेकर खबर दिन भर पर
नमस्कार मैं मानसी हूँ आपके साथ।
1) 'होशियार मत बनिए, सवालों के जवाब दीजिए...', HC ने मोरबी नगर पालिका को लताड़ा, सरकार से पूछा- पुल की मरम्मत के लिए Tender क्यों नहीं निकला
2) ‘वॉर-कोरोना ने दुनिया में मचाई तबाही’, PM Modi बोले- G20 से दुनिया को उम्मीदें, UN भी नहीं रोक पाया ukraine जंग
3) Digvijay Singh ने पूर्व राष्ट्रपति Kovind पर साधा निशाना, कहा- 5 साल में दलितों के लिए नहीं किया काम
4) Congress के स्टार प्रचारकों की सूची जारी,Kharge, Sonia, Rahul, Priyanka, gehlot, baghel समेत 40 नेताओं के नाम
5) Afghanistan में Sharia कानून से मिलेगी सजा? तालिबानी नेता ने जजों को दिया आदेश
6) श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) तेजी से जांच कर रही है. इसी कड़ी में महरौली (Mehrauli) में आरोपी आफताब (Aftab) के घर पर दिल्ली पुलिस की टीम ने पहुंचकर छानबीन की है. घर में फ्रिज के साथ-साथ नूडल और वाटर हीटर भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि बदबू नहीं आए, इसके लिए रूम फ्रेशनर के साथ-साथ अगरबत्ती इस्तेमाल किए गए थे. उसने करीब 22 दिन में काफी रूम फ्रेशनर खाली कर दिए थे. रूम में थर्माकोल भी मिला है. इसके अलावा श्रद्धा की हत्या के बाद वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया गया था. खाना भी आस-पास लेने आफताब नहीं जाता था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. तलाश जारी है.
7) BCCI Dhoni को दे सकती बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जा सकता है ‘director of cricket ’
8) मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) से बड़ी राहत मिली है.
9) दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) हरे निशान पर बंद हुए हैं.सेंसेक्स 61,872.99 पर और निफ्टी 18,419.75 पर बंद हुआ।