भगवंत मान ने किया राहुल के बयान पर पलटवार, कहा मुझे मुख्यमंत्री जनता ने बनाया हैं। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार तारीख 17 जनवरी, दिन मंगलवार मैं अनुभव मिश्रा आज खबर दिन भर में लेकर आया हु आपके लिए आज सुबह की देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सीएम भगवंत मान पर हमला करते हुए सरकार को दिल्ली से नहीं चलाने की बात की थी । अब भगवंत मान ने राहुल पर पलटवार किया है और कहा है कि मुझे मुख्यमंत्री पंजाब की जनता ने बनाया है न कि चन्नी की तरह राहुल गांधी ने ।
2 - दिल्ली में सोमवार (16 जनवरी) से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई । इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो (Roadshow) किया।
3 - कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पेपर लीक की घटनाओं को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सोमवार (16 जनवरी) को कहा, "बार-बार ऐसा (पेपर लीक) हो रहा है, इसका इलाज ढूंढ़ना चाहिए. कोई मास्टरमाइंड तो होगा ही? हमें उन लोगों पर एक्शन लेना चाहिए ताकि आगे कोई ऐसा गलत काम न कर सके, एक्शन होना चाहिए। "
4 - विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने सोमवार को अपने मुख्य अर्थशास्त्री पूर्वानुमान सर्वेक्षण (Chief Economist Forecast Survey) में बड़ा खुलासा किया है । सर्वे में इसी साल 2023 में वैश्विक मंदी आने की आशंका जताई जा रही है ।
5 - सोमवार को हॉकी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा।
6 - देश के मैदानी इलाकों में जहां भीषण शीतलहर चल रही हो तो पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इस कड़ाके की ठंड से कुछ दिन बाद राहत मिलनी शुरू होगी ।
7 - देश में पेट्रोल और डीजल के दामों को देखे थे तो पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं तो वही डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर हैं और वही डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
ये थी आज सुबह की ताज़ा खबरे अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।