बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर दिया विवादित बयान, कहा "मैं अपनी बात पर हुँ कायम"।Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - बिहार के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Professor Chandrashekhar) ने एक बार फिर विवाद को आग देने का काम किया है. उन्होंने माफी की मांग के बीच एक और भड़काऊ बयान जारी कर दिया है. उनका कहना है कि वह अपनी बात पर कायम हैं. माफी उन लोगों को मांगनी चाहिए जिन्होंने अन्याय किया है. दरअसल, चंद्रशेखर ने पटना में रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था.
2 - राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब से गुजर रही है. पंजाब में यात्रा के दौरान राहुल गांधी पगड़ी पहने नजर आए हैं. अब उनके पगड़ी पहनने पर भी नया विवाद शुरू हो गया है.
3 - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श देशवासियों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
4 - अडानी ग्रुप देश के अलग-अलग राज्यों में अपना कारोबार फैला रहा है. इस बीच, अब एक और राज्य में अडानी ग्रुप बड़ा निवेश (Adani Group Invesments) करने जा रहा है. अडानी ग्रुप ने अपने एक बयान में कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश मध्य प्रदेश में किया जाएगा.
5 - काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी मैच में असम के खिलाफ 379 रन की धमाकेदार पारी खेली. अपनी मैराथन पारी में उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए. पृथ्वी शॉ ने शानदार इनिंग्स के बाद प्रतिक्रिया देते हुए इशारो-इशारों में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।