ख़बर दिन भर | सुप्रीम कोर्ट सुनेगा बिलकिस बानो के दोषियों को रिहा करने के ख़िलाफ़ याचिका | August 25, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार! आप सुन रहे हैं ख़बर दिन भर और ये हैं आज की बड़ी ख़बरें!
सुप्रीम कोर्ट आज बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों को रिहा करने के ख़िलाफ़ याचिका की सुनवाई करेगा। बीते 15 अगस्त 2022 को बिलकिस बानो बलात्कार मामले में सभी दोषियों को राज्य में लागू रिहाई की नीति के तहत छोड़ दिया गया था।
भाजपा आज उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है। इस दौड़ में यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा,कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम प्रमुख हैं.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत का क़िस्सा उलझता जा रहा है। बीते 23 अगस्त को हार्ट अटैक से उनकी मौत की ख़बर आई, लेकिन परिवार इसमें किसी साज़िश का दावा कर रहा है। फिलहाल उनका शव गोआ मेडिकल कॉलेज की मॉचुरी में रखा हुआ है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना का है कि वह इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।
ISIS के आतंकी तबारक ने भारतीय सेना को बताया है कि उसे भारत में हमला करने के लिए 30 हज़ार रुपए मिले थे। 21 अगस्त को नौशेरा में पकड़े गए इस आतंकी ने कबूला कि उसे पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी और दहशत फैलाने के लिए उसे हिन्दुस्तान भेजा गया था।
बीते दिन बिहार में छापेमारी का दौर जारी रहा। RJD विधायक सुनील सिंह खुद मीडिया के सामने आए और बताया कि सीबीआई को उनके पास से 2 लाख 59 हज़ार 640 रुपए मिले। बंगला पत्नी के नाम से है, जिसकी कॉपी ले गए हैं। इस केस के आईओ भूपेश श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई थी जो दस नंबर पर लीड कर रहे थे। उनका एक ही उद्देश्य था कि हमें जानकारी मिली है कि आपके यहाँ MLC बिकता है, MP बिकता है, राज्यसभा बिकता है, उसका पैसा कहाँ जाता है। सुनील सिंह ने आगे बताया कि उनके यहाँ फॉल सीलिंग तोड़ा गया, मेटल डिटेक्टर से खोजा गया लेकिन कुछ भी नहीं मिला।
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूँ मंगलम् भारत। बने रहिए ABP न्यूज़ पर सभी लेटेस्ट ख़बरों और टॉप हेडलाइंस के लिए।