राहुल गांधी ने लंदन में कहा, BJP को विश्वास है वह हमेशा भारत में सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ abp Live Podcasts पर
राहुल गांधी ने लंदन में कहा, BJP को विश्वास है वह हमेशा भारत में सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है
नगालैंड के राजनीतिक दिग्गज नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) आज (7 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को एक लेटर के जरिए होली की शुभकामनाएं दी हैं.
केंद्र सरकार ने 65 और अप्रचलित कानूनों को हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है
पश्चिम बंगाल में मंहगाई भत्ता बढ़ाने की मांग पर अड़े राज्य सरकार के कर्मचारियों को सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कड़े शब्दों में कहा कि प्रदर्शनकारी मेरा सिर भी काट लें तो भी केंद्र सरकार के बराबर डीए नहीं दे सकेंगी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाली सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में को-एड शिक्षक संस्थानों में छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है
वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया है
अब एक फेमस एक्टर ने फेक कमेंट्स पर कपिल शर्मा को निशाना बनाया है
देहरादून में आज पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 94.89 रुपये और 89.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. नोएडा में आज पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 96.69 रुपये और 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये और 93.36 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में भी आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 96.36 रुपये और 89.56 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं गुरुग्राम की बात करें तो यहां पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे महंगा 97.10 रुपये और 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है।राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है