आज से संसद का Budget सत्र शुरू, Economic Survey पेश होगा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ abp live podcasts पर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर में खत्म हुई
गौतम अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत पर साजिश के तहत हमला बताया है
लखनऊ की NIA/ATS कोर्ट ने गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दोषी आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाई
पुरानी रौनक और नए टाइटल के साथ आज से जनता अमृत उद्यान देखने राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे. जनता के लिए अमृत उद्यान 26 मार्च तक खुला रहेगा. बता दें, मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया है.
सूरत की महिला से रेप के मामले में आज आसाराम को गांधीनगर कोर्ट सजा सुनाएगी. 10 साल पहले आसाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं, 30 जनवरी को उन्हें दोषी करार दिया गया था.
आज से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वहीं इस अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा.
पाकिस्तान के पेशावर शहर की एक मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ। पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर हुए धमाके में 63 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक चश्मदीद के मुताबिक, नमाज के वक्त धमाका हुआ, मस्जिद में 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे। धमाके में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
अमेरिकी मीडिया और समाचार कंपनी एबीसी न्यूज ने लेकलैंड पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा, "फ्लोरिडा में सामूहिक गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए हैं."
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने रिलीज के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 271 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस लिहाज से पठान ने KGF-2 हिंदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। KGF-2 ने ओपनिंग वीकेंड में 144 करोड़ का कमाए थे। उधर, पठान ने 5 दिनों में 540 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।
भारतीय हॉकी टीम के हेड कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के बाद इस्तीफा दिया. हॉकी इंडिया ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के दो मैच खेले जा चुके हैं. इसमें दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. अब सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम अहमदाबद पहुंच चुकी है. सीरीज़ का यह तीसरा मैच 1 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, शाम 7 बजे से होगी.
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कई इलाको में बर्फबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। श्रीनगर बर्फ की चादर से लिपटा हुआ है। इस वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी उड़ाने प्रभावित हुई।वहीं, हिमाचल के किन्नौर में ढाई फीट तक बर्फबारी हुई है। यहां 4 हाईवे समेत 320 सड़कें बंद हो गई हैं। उधर, राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलों से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। दिल्ली में शीत लहर चल रही है। आज यहां तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।