ख़बर दिन भर | बिहार में फ़्लोर टेस्ट के बीच आरजेडी नेताओं के घरों पर छापेमारी, आप का दावा बीजेपी ने की विधायकों को तोड़ने की साज़िश | August 23, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार! आप सुन रहे हैं ख़बर दिन भर और ये हैं आज की बड़ी ख़बरें!
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। लेकिन इससे पहले सीबीआई ने बिहार में हलचल मचा दी है. फ्लोर टेस्ट से कुछ घंटे पहले आरजेडी के नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई है. RJD नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। RJD नेता मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए आरजेडी के राज्य सभा सांसद अशफाक करीम और राज्यसभा सांसद डॉ० फ़ैयाज़ अहमद पर भी छापेमारी की ख़बरें आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक पटना समेत बिहार में कुल 24 ठीकानों पर छापेमारी हो रही है
बिहार विधान सभा स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही जेडीयू के विधायक नरेंद्र नारायण को संचालन के लिए जिम्मा दिया गया है. इन सब घटनाक्रम के बीच विधानसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
आम आदमी पार्टी ने आज बीजेपी पर उनके विधायकों को ख़रीदने का आरोप लगाया है। आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के चार विधायकों संजीव झा, सोमनाथ भारती, अजय दत्त और कुलदीप कुमार को तोड़ने की कोशिश की गई और उन्हें 20 करोड़ रुपए का ऑफ़र दिया गया। इस मामले को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने शाम 4 बजे बैठक बुलाई है।
अवैध खनन के मामले में ईडी की तरफ से लगातार झारखंड में छापेमारी की जा रही है. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोगी प्रेम प्रकाश के परिसर से एके47 बरामद हुई है.
कल शाम से जब से अडानी ग्रुप द्वारा मीडिया कंपनी एनडीटीवी के 29 प्रतिशत शेयर ख़रीदने की ख़बरें आ रही हैं, उसका प्रभाव शेयर मार्केट में दिखाई दे रहा है। मंगलवार को ndtv के शेयर्स की क़ीमत 369 रुपए थी, वहीं आज सुबह बाज़ार खुलते ही इसकी क़ीमत में 5 फ़ीसदी का उछाल आ गया और अपर सर्किट लग गया। अभी ndtv का शेयर 388 रु. 20 पैसे पर ट्रेड कर रहा है।
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूँ मंगलम् भारत। बने रहिए ABP न्यूज़ पर सभी लेटेस्ट ख़बरों और टॉप हेडलाइंस के लिए।