चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड कर गया, लेकिन 'राहुलयान' न कभी लॉन्च हुआ और न ही कभी लैंड हुआ : रक्षामंत्री राजनाथ | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज शाम देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
भारत के चंद्रयान-3 मिशन का विक्रम लैंडर स्लीप मोड में चला गया है. इसकी अब 22 सितंबर के आसपास एक्टिव होने की उम्मीद है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई है और इसके अगले दिन तेलंगाना में ही पार्टी की एक विशाल जनसभा आयोजित होगी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड कर गया, लेकिन 'राहुलयान' न कभी लॉन्च हुआ और न ही कभी लैंड हुआ
अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, "मैं निडर हूं, नीरव नहीं." उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "पेगासस से जांच कर लीजिए हमारी क्या बात हुई? जरूरत पड़े तो जेल भेज दो."
सेना में भ्रष्टाचार के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को हटा दिया है।उनकी जगह अब क्रीमियन तातार मूल के पूर्व सांसद रुस्तम उमेरोव लेंगे
भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह वहां के प्रधानमंत्री ली कियांग शामिल होंगे
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है।उन्होंने बेटे का नाम अंगद रखा है
एशिया कप में भारत अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. रिकॉर्ड करने तक 28वें ओवर में आसिफ शेख ने अर्धशतक पूरा कर लिया. मोहम्मद सिराज के इस ओवर में दो चौके के साथ 11 रन आए. 28 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन है. आसिफ शेख 55 और गुलसन झा 12 पर खेल रहे हैं
मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया जाएगा.ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के तकरीबन 15 खिलाड़ियों के नाम तय हैं, लेकिन 2 नामों पर आखिरी फैसला होना है
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 241 अंकों के उछाल के साथ 65,628 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93 अंकों के उछाल के साथ 19,528 अंकों पर क्लोज हुआ है. बैंकिंग, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, सरकारी कंपनियों के शेयरों के इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई