ख़बर दिन भर | उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी का मंदिर, धर्मगुरु नरसिंहानंद सरस्वती का भड़काऊ बयान | 19 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Good Evening आप सुन रहे है ABP LIVE PODCAST खबर दिनभर मै हूँ आपके साथ मनीषा अग्रवाल.
उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बन गया है.बताया जा रहा है राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर योगी का मंदिर बनाया गया है, जिसमे उनकी मूर्ति धनुष- तीर लिए स्थापित की गई है. मंदिर निर्माण कराने वाले प्रभाकर मौर्या ने कहा, " जिसने राम का मंदिर बनवाया है, हमने उसका मंदिर बनवाया है
धर्मगुरु यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर से भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है. नरसिंहानंद ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू और मदरसों को ' बम से उड़ाने' की बात कह डाली है. उन्होंने आगे ये कहा, ' यहीं से भारत की विभाजन की नींव रखी गई थी. जितने लोग एएमयू में रहते है, उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेजकर उनके दिमाग का इलाज होना चाहिए और बिल्डिंग को बमों से ध्वस्त कर देना चाहिए.
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान यानी (KRK ) ने RSS में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS प्रमुख मोहन भागवत को टैग करते हुए KRK ने लिखा, " माननीय डॉ मोहन भागवत जी, अगर RSS को मेरी जरूरत है तो मै जॉइन करने के लिए तैयार हूँ. KRK ने होने ट्वीट में महाराष्ट्र के उपमुखयमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है
अमेरिका के एक मुस्लिम कपल ने वाराणसी में शादी की है. इसमें खास बात ये है कि कपल ने हिन्दू रीति-रिवाजों से वाराणसी के त्रिलोचन मंदिर में शादी रचाई है. कियामह दिन खलीफा ने बताया है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड केशा खलीफा के साथ 5 साल पहले वाराणसी आये थे. उन्होंने आगे कहा' हम फिर वाराणसी ट्रिप प्लान कर रहे थे और तभी हमारे दिमाग में यहां शादी करने का ख्याल आया
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन पिछले काफी समय से फ़िल्म ' ब्राह्मस्त्र को लेकर छाए हुए है. बताया जा रहा है, लगभग दो दशक के बाद उन्होंने इस फिल्म के जरिए हिंदी इंडस्ट्री में वापसी की है. फिल्म में काम करने के अनुभव पर नागार्जुन ने कहा है की ब्राह्मस्त्र ने उन्हें रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक शो की याद दिला दी है. आगे उन्होंने कहा, अयान ने जब स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैंने तुरंत हां कर दिया. मै खुश था की भारत में कोई इसे बना रहा है
भारत में इन दिनों दो बड़ी सीरीज चल रही है, इन्ही में से एक लीजेंड्स क्रिकेट लीग है जहां पुराने जमाने के दिग्गज एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे है. इसी का एक मैच रविवार को लखनउ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, बताया जा रहा है वहाँ विवाद हो गया. यहां मैच के दौरान ही लाइट चली गई और पूरे मैदान में अंधेरा छा गया. करीब 15 मिनट तक स्टेडियम में अंधेरा छाया रहा और इस दौरान फैंस ने अपने मोबाइल से ही स्टेडियम में रोशनी कर ली
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) हरे निशान पर बंद हुए हैं.सेंसेक्स 300.44 अंक की बढ़त के साथ 59,141.23 पर और निफ्टी 103.30 अंक की बढ़त के साथ 17,634.15 पर बंद हुआ।
आज के लिए इतना ही, ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए सुनते रहिये ABP LIVE PODCAST