Congress protest: महिला सांसद का आरोप - दिल्ली पुलिस ने फाड़े कपड़े, शशि थरूर ने किया वीडियो शेयर, कांग्रेस ने मचाया बवाल | खबर दिन भर | June 16, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Congress protest: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार जारी पूछताछ को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता गुस्से में हैं. इस पूछताछ और केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ वो लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार 15 जून को दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी सांसद ज्योति मणि (MP Jothimani) ने दिल्ली पुलिस पर कपड़े फाड़ने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना को साझा किया. उनके इस ट्वीट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ( Shashi Tharoor) ने भी साझा किया है. उन्होंने इसे साझा करते हुए लिखा है कि किसी भी लोकतंत्र के लिए ये अपमानजनक है.
कांग्रेस सांसद ज्योति मणि का दिल्ली पुलिस पर आरोप
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला सांसद ज्योति मणि ने दिल्ली पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. ट्विटर पर साझा किए अपने वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने उनके कपड़े फाड़ डाले और उनके जूतों को भी उतार कर फेंक दिया और उसके बाद किसी अपराधी की तरह वो उन्हें घसीटते हुए अन्य महिला विरोध कर्ताओं के साथ बस में लेकर गए. उनके इस वीडियो को साझा करने के बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता गुस्से में हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर( Shashi Tharoor) ने उनका ये वीडियो शेयर भी किया है और अपनी नाराजगी जाहिर की है.
शशि थरूर ने स्पीकर ओम बिरला से सख्त एक्शन लेने को कहा
कांग्रेस की महिला सांसद ज्योति मणि के ट्वीट को वरिष्ठ नेता शशि थरूर ( Shashi Tharoor) ने शेयर करते हुए लिखा है कि यह किसी भी लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है. महिला प्रदर्शनकारी के साथ इस तरह डील करना भारतीय मूल्यों के शिष्टाचार के पूरी तरह से खिलाफ है और वो भी लोकसभा की एक सांसद के साथ ऐसा व्यवहार होना नीचता की एक हद है. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली पुलिस के इस कृत्य की निंदा और खंडन करते हैं और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हैं.