आज से घरेलू LPG Cylinder 50 रुपये महंगा होकर दिल्ली में 1103 रुपये के दाम पर मिलेगा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया
आज से घरेलू LPG Cylinder 50 रुपये महंगा होकर 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने 26 फरवरी को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके दो दिन बाद 28 फरवरी को अवंतीपोरा में सेना की आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो आतंकी मारे गए, जिनकी पहचान अकीब मुश्ताक भट और एजाज अहमद भट के तौर पर हुई।
मंगलवार को अफवाह उड़ी कि अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से मेरठ शिफ्ट किया जा रहा था, तभी गाड़ी पलट गई। अधिकारियों ने अफवाह बताकर इसे खारिज किया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भारत के साथ विदेशों भी Z+ सिक्योरिटी दी जाएगी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश अनुसार अधिकारियों को सरकारी कामकाज के दौरान विदेशी शब्दों के प्रयोग से बचना है
तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों ने मैदान में हजारों टेडी बियर स्टेडियम में उछाले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार (1 मार्च) से खेला जाएगा
चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपये और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है.
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, मेहम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले दो महीनों के लिए गर्मी का पूर्वानुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च से मई के दौरान पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहेगा.