ख़बर दिन भर | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को सौंपा LCH प्रचंड | 03 अक्टूबर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Good Evening आप सुन रहे है ABP LIVE PODCAST खबर दिनभर मै हूँ आपके साथ मनीषा अग्रवाल. चलिए सुनते है आज शाम की देश और दुनिया की बड़ी खबरें.
देश की एयर-पावर और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में 3 अक्टूबर यानी आज एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर यानी (LCH) को वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल किया जायेगा. आपको बता दें खास ये है की भारतीय वायु सेना के पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर, (LCH) सीमा के करीब जोधपुर में तैनात किय जांएगे. खबरों के मुताबिक रक्षामंत्री आज खुद एक सैन्य समारोह में विमान वायुसेना को सौपेंगे.
ईरान से चीन जा रहे यात्री विमान में अब से कुछ देर पहले बम की ख़बर सामने आई. वही अब एयरफ़ोर्स सूत्रों के हवाले से ख़बर है की ये झूठी हो सकती है या एक अफ़वाह भी हो सकती है. आपको बता दें की ईरानी यात्री विमान भारतीय वायु सीमा से गुजर रहा था , जिस दौरान उसमें बम की धमकी की ख़बर मिली. जिसके बाद लाहौर एयरपोर्ट एटीसी ने विमान में बम की ख़बर दी, वहीं, भारत ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति नहीं दी
अगर आप दशहरा , दिवाली , या छठ पर्व पर हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. कई रूट्स पर हवाई किराया 20 से 30 फीसदी तक महंगा हो चुका है. आपको बता दे की मेट्रो के अलावा दूसरे व्यस्त रूट्स पर सबसे ज्यादा हवाई किराये में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दरअसल महंगे हवाई ईंधन के चलते हवाई यात्रा करने पर 20 से 30 फीसदी ज्यादा किराया चुकाना होगा.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य रविवार को अचानक खराब हो गया. हालांकि मुलायम सिंह यादव लंबे वक्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन रविवार को उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. यह खबर जैसे ही सैफई के लोगों को मिली, वह उनके पुश्तैनी कोठी पर पहुंचने लगे. अभी फिलहाल सैफई में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम सिंह यादव मौजूद हैं. अभय राम सिंह यादव ने बताया कि कुछ देर पहले बैटे धर्मेंद्र यादव से बात हुई है. जिसमें जानकारी मिली कि नेताजी के तबीयत में सुधार हो रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को विश्वास है कि भारत के खिलाफ सीरीज में हार टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम को कमजोर नहीं बनाएगी. खबरों के मुताबिक़ मिलर ने 2021 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत का हवाला दिया, जो इस टूर्नामेंट से पहले लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रहा था. आपको बता दे की दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बुरी तरह से जूझ रहे हैं जबकि रविवार को दूसरे टी20 में उनके गेंदबाज भी फ़ॉर्म में नहीं दिखे, जिससे भारत ने 16 रन की जीत के साथ सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.
श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर व यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी कर ली है. आपको बता दे की आमिर ने डॉ. महरीन काजी से निकाह किया है. अतहर ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है जिसके बाद उन्हें चाहने वाले बधाई दे रहे हैं. दरअसल, दोनों ने जुलाई महीने में सगाई की थी जिसके बाद से लगातार उनके चाहने वाले उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) लाल निशान पर बंद हुए हैं.सेंसेक्स 56,788.81 पर और निफ्टी 16,887.35 पर बंद हुआ।
अभी के लिए इतना ही. ऐसी ही अन्य जानकारी और खबरों को जानने के लिए सुनते रहिये ABP LIVE PODCAST