मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए ED की टीम पहुंची तिहाड़ | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम तिहाड़ जेल पहुंच गई है. ये पहली बार है जब ईडी आबकारी मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है. आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक अदालत ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है.
2 - जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई की एक टीम ने आज (7 मार्च) लालू यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ की. लालू यादव से करीब 2.30 तक सवाल-जवाब किए गए. इसी मामले में सोमवार को सीबीआई (CBI) ने उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना में पूछताछ की थी.
3 - गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह हरहाल में सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई भू-माफिया अवैध कब्जा न कर पाए.
4 - नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस ने मंगलवार (7 मार्च) को मंत्री पद की शपथ ली. नगालैंड में एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शिलांग में शपथ ग्रहण की.
5 - फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. ये नए राउंड की छंटनी इसी सप्ताह की जा सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया है कि दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ज्यादा कर्मचारियों को निकाल रही है. नवंबर में इस कंपनी ने 13 फीसदी कर्मचारियों को निकाला था.
6 - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व के सबसे स्टेडियम में शुमार अहमदाबाद का यह स्टेडियम इस टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है जो अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के नाम पर दर्ज है.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।